8 दिसम्बर को सवेरे 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा जाम- भाकियू

8 दिसम्बर को सवेरे 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा जाम- भाकियू

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने बंद के मद्देनजर प्रात 11 बजे से अपरान्ह 3 तीन बजे तक सडकों पर जाम रहने की घोषणा की है। इस दौरान विवाह शादियों के वाहनों के साथ आकस्मिक व आवश्यक वस्तुओं के अलावा छात्रों के वाहनों को जाम से मुक्त रखा गया है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सोमवार को ब्यान जारी कर कहा कि 8 दिसम्बर को किसानों का आहूत भारत बंद एतिहासिक होगा। बंद को भारी जनसर्मथन मिल रहा है। देश का अन्नदाता किसान केंद्र सरकार के कृषि बिलों व किसानों की मांगों की अनदेखी से बहुत ही गुस्से में है। सरकार समय रहते यदि किसानों की मांगों की बाबत कोई ठोस फैसला नही करती है तो सरकार को किसानों का गुस्सा झेलना पडेगा। सरकार अपनी जिद को छोडकर संसद में पास कर लाये गये तीनों कृषि बिलों को वापिस लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाये।

उन्होंने बताया कि भारत बंद से एम्बूलेंस, आकस्मिक वाहन एवं छात्रों को मुक्त रखा गया है। उन्होने कहा कि देश का किसान जनता को दुखी नही करना चाहता हैं। लेकिन मजबूरी में किसानों को भारत बंद का फैसला लेना पडा है। जनता किसानों के लिए एक दिन का बंद रखकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सडकों पर प्रात 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जाम रहेगा। उधर राजनैतिक दल भी भारत बंद के लिए किसानों का समर्थन करते हुए मैदान में कूद पडे है। रालोद के प्रदेश महासचिव सुधीर भारतीय ने जनपद के मंसूरपुर, लालूखेडी, सिखेडा और बुढाना आदि स्थानों को चिन्हित कर जाम लगाने की घोषणा की है।

Next Story
epmty
epmty
Top