वैक्सीन के बाद यह हो सकते साइड इफेक्ट- घबराए नहीं
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मई से शुरू हो रहा है। यह टीकाकरण कोविड-19 से बचाने के लिए मदद करेगा। लेकिन इसके कुछ हल्के-फुल्के साइड इफेक्ट भी आपको हैरान-परेशान कर सकते हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जैसे ही वैक्सीन लेते हैं आपके अंदर एंटीबॉडीज बनने शुरू हो जाएंगे। इसलिए आपको कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। जैसे ही आप कोरोना वैक्सीन लेंगे आपको अपने आम दिनों में कुछ अलग लक्षण दिखाई देने लगेंगे।
आपके दैनिक गतिविधियों पर भी वैक्सीन का प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए आपको अपने काम से कुछ दिन दूर रहना पड़ सकता है। इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कुछ लोगों को काम में थोड़ी जल्दी थकावट होने की भी समस्या हो सकती है। ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि एंटीबॉडी बनने लगते हैं। बात अगर सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की ओर से जारी एडवाइजरी की करे तो जिस दिन आप वैक्सीन लेते है तो वैक्सीन लगने वाले स्थान पर हल्का दर्द रेडनेश और स्वेलिंग आ सकती है। इसके अलावा आपको शरीर में थकान, सिरदर्द, मांसपेशियों में हल्का दर्द, ठंड लगना, बुखार आना या उल्टी महसूस होने भी सामान्य लक्षण है। जैसे की बच्चों को टीका लगता है उसके बाद एक बार बुखार आने की संभावना रहती है। ठीक उसी प्रकार से कोरोना वैक्सीन के भी कुछ हल्के-फुल्के साइड इफेक्ट आपको देखने को मिल सकते हैं। इसलिए वैक्सीन के प्रति जागरुक हो और कोरोना वैक्सीन अवश्य ले।