सिंचाई विभाग कर्मी फीलगुड करते कमरे में कैद- नहर पटरी पर कारोबारियों..
हापुड। नहर पटरी पर अवैध रूप से कारोबार करने वाले दुकानदारों से फीलगुड करता सिंचाई विभाग का कर्मचारी कैमरे के भीतर कैद हो गया है। नहर पटरी पर अवैध कारोबार करने वाले दुकानदारों से ली गई रिश्वत के इस मामले को लेकर अफसरों द्वारा अब जांच कमेटी बनाई गई है।
दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र की बक्सर नहर पटरी पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी द्वारा नहर पटरी पर कारोबार करने वाले लोगों से ली गई रिश्वत का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक नहर पटरी पर अवैध कारोबार करने वाले लोगों के पास सिंचाई विभाग का कर्मचारी बाइक पर सवार होकर पहुंचा था।
हफ्ता वसूली के लिए पहुंचे सिंचाईकर्मी के पास नहर पटरी पर अवैध कारोबार करने वाला दुकानदार पहुंचा और उसने कुछ नोट सिंचाई विभाग कर्मी को थमाए। लेकिन सिंचाई विभाग करने उन पैसों को थोड़ा होना बताते हुए लेने से इनकार करने लगा। काफी मिन्नत किए जाने के बाद सिंचाई विभाग कर्मी ने दुकानदार द्वारा दिए गए पैसे अपने पास रख लिए और उनकी गिनती करने के बाद उन पैसों को जब के भीतर दाखिल कर दिया।
रिश्वतखोरी के इस मामले का किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रिश्वतखोरी का वीडियो वायरस होते ही सिंचाई विभाग में हड़कंप मच गया आनन फानन में सिंचाई विभाग के अफसरों ने एक कमेटी गठित करते हुए उसे इस मामले की जांच सौंपी है।