IPL 2021 चला अब यूएई-वही होंगे मैच- BCCI ने लगाई मुहर

नई दिल्ली। विश्व की सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता आईपीएल-2021 के बाकी बचे मुकाबले अब यूएई में खेले जाएंगे। बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग अर्थात एजीएम की बैठक में इस फैसले पर मोहर लगा दी गई है।
शनिवार को बीबीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें विश्व की सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता आईपीएल-2021 के बाकी बचे मैचों को कराने के स्थान पर गंभीरता के साथ चिंतन मनन किया गया। बैठक के उपरांत बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी बचे मैचों को यूएई में कराने का फैसला लिया है। वह इसलिए क्योंकि सितंबर से अक्टूबर में भारत में आमतौर पर बरसात का मौसम होने की वजह से मौसम खराब रहता है।
गौरतलब है कि आईपीएल प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों के कई खिलाड़ियों के बायो बबल में रहने के बावजूद कोरोना पाॅजीटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने 4 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया था। वैसे शनिवार को आयोजित की गई बैठक से पहले ही बीसीसीआई आयोेजन स्थल के संबंध में यह संकेत दे चुका था कि आईपीएल-2021 के बाकी बचे हुए 31 मार्च यूएई में ही खेले जा सकते हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा था कि आईपीएल टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैचों को 3 हफ्ते के भीतर खत्म कराया जाएगा। जिसमें 10 डबल हैड मुकाबले भी शामिल हैं। आईपीएल लीग शुरू होने की तारीख के संबंध में 18 से 20 सितंबर की तिथि बताई जा रही है। कहने का तात्पर्य यह है कि 18 सितंबर को शनिवार है। जबकि 19 सितंबर को रविवार है। लिहाजा बीसीसीआई की कोशिश है कि इन दोनों ही तारीखों में किसी एक दिन बाकी बचे मैचों की शुरुआत कर दी जाए। इसी तरह से आईपीएल का फाइनल मुकाबला 9 या 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है।