इंटरनेट बंद-पुलिस की फायरिंग में 5 लोगों की मौत- बना तनाव
नई दिल्ली। छोटे ट्रक में लकड़िया लादकर लौट रहे मेघालय के लोगों पर असम के फारेस्ट गार्ड की ओर से की गई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद असम और मेघालय के बीच बने तनाव को देखते हुए 7 जनपदों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
मंगलवार को मेघालय के पश्चिम जयंतिया मुकरोह गांव के रहने वाले ग्रामीण जंगल से छोटे ट्रकों में लकड़ियां लादकर लौट रहे थे। इसी दौरान असम के वन रक्षकों के साथ उनका आमना-सामना हो गया। आरोप है कि इस दौरान असम के वन रक्षकों की ओर से ग्रामीणों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।
विवादित इलाके में जब असम के फॉरेस्ट गार्ड्स ने गाड़ियों के टायरों पर गोलियां मारते हुए उन्हें फोड़ना शुरू कर दिया तो उनके पहिए जमीन में धंस गए। इस दौरान ट्रक ड्राइवरों एवं लकड़ियां लेकर आ रहे ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तो आसपास के गांव के लोग भीड़ के रूप में मौके पर इकट्ठा हो गए। भीड़ में घिरने के बाद वन रक्षकों ने अपनी जान बचाने के लिए फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 5 लोगों की मौत से गुस्साए गांव वालों ने वन रक्षकों के ऊपर हल्ला बोल दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत होना बताई जा रही है। कई वनरक्षक भी ग्रामीणों के हमले में बुरी तरह से घायल हुए हैं। गोलीबारी की इस घटना के बाद 2 राज्यों में बने तनाव के बाद 7 जनपदों में अब इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।