श्रीराम कॉलेज में अंतर्विभागीय वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

श्रीराम कॉलेज में अंतर्विभागीय वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मुज़फ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के सभागार में नवगठित विभाग एसआरजीसी-आईसीएलडी (इंटीग्रेटेड सेंटर फॉर लर्निंग एंड डेवलपमेंट) द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व विकास के क्रम में पब्लिक स्पीकिंग की कला का विकास करने तथा सामान्य ज्ञान के संवर्धन हेतु लीड इंडिया नामक अंतर्विभागीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल, श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ0 गिरेन्द्र गौतम, निदेशक एसआरजीसी-आईसी डॉ आलोक गुप्ता, तथा निर्णायक मंडल के अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि डीएवी कालेज के विधि विभाग के प्राध्यापक डॉ कुलदीप सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।


इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यमों में दो विषयों वर्तमान राजनीतिक दलों का व्यवहार भारतीय लोकतान्त्रिक मूल्यों के तर्कसंगत है तथा 2047 का विकसित भारत एक महत्वाकांक्षा मात्र नहीं अपितु तर्कपूर्ण लक्ष्य है। विषय के पक्ष तथा विपक्ष में विभिन्न विभागों के 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनमें हिंदी माध्यम में बीटेक से मोहम्मद आलिम प्रथम, जर्नलिज्म से छाया कुमारी द्वितीय तथा वाणिज्य विभाग से खुशनुमा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा विभाग से फातिमा परवीन प्रथम, बीबीए से हर्ष सैनी द्वितीय, विधि विभाग से शशांक तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में फाइन आर्ट्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज धीमान तथा बेसिक साइंस की विभागाध्यक्षा डॉ0 पूजा तोमर सम्मिलित रहीं।


इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि कॉलेज निरंतर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत एवं कटिबद्ध है। इस हेतु नित नए प्रयास जारी हैं। आई सी एल डी का गठन इन्ही प्रयासों में से एक है। उन्होंने कहा कि वाद-विवाद जैसी गतिविधियों के माधयम से छात्रों को आत्मविश्वास बढ़ाने तथा राष्ट्र सम्बन्धी समस्याओं पर चिंतन करने का एक अवसर प्राप्त होता है।

कार्यक्रम का सफल संचालन इंजीनियर कनुप्रिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल के अध्यक्ष डॉ0 कुलदीप सिंह ने विषय पर प्रकाश डालते हुए इस प्रकार के आयोजन की प्रशंसा की। इस अवसर पर कॉलेज के विधि विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रशांत चौहान ने भी विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रबंधन के विभागाध्यक्ष डॉ अशफ़ाक़ अली, अतुल रघुवंशी आदि का योगदान रहा।




Next Story
epmty
epmty
Top