Instagram यूजर्स का डेटा हुआ लीक

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों डेटा चोरी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है ताजा मामला सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक का है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक में मिले बग की वजह से इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। लीक हुए डेटा में इंस्टाग्राम यूजर्स के ईमेल और जन्मदिन की जानकारी शामिल है।
टेक साइट दि वर्ज की ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक (Facebook) में एक बग की वजह से इंस्टाग्राम (Instagram) बिजनेस अकाउंट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का डेटा लीक हुआ है. सिक्योरिटी रिसर्चर सौगत पोखरेल ने सबसे पहले इस बग का खुलासा किया है। रिसर्चर का दावा है कि हाल ही में फेसबुक सर्वर में एक बग मिला है, इस बग की वजह से तमाम इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट यूजर्स के ईमेल आई और जन्मदिन की जानकारी लीक होने का खतरा पैदा हो गया है। पोखरेल का कहना है कि इंस्टाग्राम के इस लीक का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं।