इंस्टाग्राम अकाउंट किशोरों पर सिक्योरिटी का पहरा- पेरेंट्स के हाथ...

इंस्टाग्राम अकाउंट किशोरों पर सिक्योरिटी का पहरा- पेरेंट्स के हाथ...

नई दिल्ली। इंस्टाग्राम अकाउंट के 18 साल से कम किशोरों पर अब उनके पैरेंट्स की नजर रहेगी। 18 साल से कम के सभी इंस्टाग्राम अकाउंट टीन अकाउंट में तब्दील किए जाएंगे जो डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट होंगे। इन अकाउंट के यूजर्स से केवल ऐसे लोग ही संपर्क कर सकेंगे जिन्हें यह फॉलो करते हैं और अपनी परमिशन देते हैं।

सोशल मिडिया के मेटा ने इंस्टाग्राम पर 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए बेहतर प्राइवेसी एवं सिक्योरिटी फीचर को अपग्रेड करने के अलावा इंस्टाग्राम ने इसके लिए पेरेंट्स कंट्रोल भी प्रस्तुत किया है यानी अब इंस्टाग्राम के किशोरों के अकाउंट का कंट्रोल उनके माता-पिता के पास होगा।

इंस्टाग्राम की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 18 साल से कम उम्र के लोगों के सभी इंस्टाग्राम अकाउंट अब टीन अकाउंट में तब्दील कर दिए जाएंगे जो डिफ़ॉल्ट रूप में प्राइवेट रहेंगे।

इसका लाभ यह मिलेगा कि केवल वही लोग इन अकाउंट के यूजर्स के साथ संपर्क कर सकते हैं जिन्हें यह किशोर फॉलो करते हैं और उन्हें अपनी परमिशन देते हैं। इसके अलावा 16 साल से कम उम्र के यूजर्स केवल अपने माता-पिता की अनुमति से डिफॉल्ट यानी प्राइवेट सेटिंग में बदलाव कर सकेंगे।

मेटा ने इस बाबत मॉनिटरिंग टूल भी जारी कर दिया है जिसकी हेल्प से माता-पिता अपने बच्चों के अकाउंट को नियंत्रित कर सकेंगे और इस बात की जानकारी रख सकेंगे कि उनका बच्चा कितना समय इंस्टाग्राम पर बिता रहा है अथवा किसके साथ संपर्क में रहते हुए बातचीत कर रहा है।

epmty
epmty
Top