आवास के नाम पर सभासद ने रिश्वत के तौर पर हड़प लिए रुपए- एसडीएम ने..

फतेहपुर। अपनी और परिवार की रोजी-रोटी का जुगाड़ भिड़ाते हुए नगर पंचायत के सभासद ने पब्लिक से रिश्वत के तौर पर पांच-पांच हजार रुपए हड़प लिए। सभासद पर लगे आरोपों को लेकर अब एसडीएम द्वारा मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद फतेहपुर के खागा नगर पंचायत के सुजानपुर कुकरा में सरकारी आवास आवंटन में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। नगर पंचायत के सभासद पर प्रति व्यक्ति 5-5 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा है।

दो लोगों के बीच हुई बातचीत के एक वीडियो ने भ्रष्टाचार के इस बड़े मामले को उजागर किया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति साफ तौर पर कह रहा है कि सभासद ने आवास आवंटन के लिए 5-5 हजार रुपए की डिमांड की है।
वीडियो में बताया गया है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद इसे तहसील में जमा करना होता है, साथ ही सभासद की ओर से कहा गया है कि जो लोग रिश्वत देंगे केवल उन्हें ही आवास मिलेगा।
वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति ने दावा किया है कि सुजानीपुर गांव के सभी लोगों ने सभासद को पांच ₹5000 दिए हैं। सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार का यह मामला उजागर होने के बाद अब खागा एसडीएम ने रिश्वतखोरी के इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।