टैक्स बार एसोसिऐशन के चुनाव में शलभ अध्यक्ष व असगर महासचिव निर्वाचित

टैक्स बार एसोसिऐशन के चुनाव में शलभ अध्यक्ष व असगर महासचिव निर्वाचित

मुज़फ्फरनगर। टैक्स बार एसोसिऐशन (रजि०) मुजफ्फरनगर के चुनाव में शलभ कौशिक अध्यक्ष व असगर मेंहदी महासचिव निर्वाचित हुए है।


आज दिनांक 28.12.2024 को टैक्स बार एसोसिऐशन (रजि०) की साधारण सभा का आयोजन रूडकी रोड स्थित एक रेस्टोरन्ट में किया गया। पूर्व सचिव राज कुमार शर्मा ने वर्ष 2024-25 वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा पूर्व अध्यक्ष डा० एन के अरोरा ने पूर्व मे किये गये बार हित के कार्यो का व्याख्यान किया। आर० के० शर्मा चुनाव अधिकारी द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। जिसमें अध्यक्ष पद पर शलभ कौशिक एंव महासचिव पद पर निर्विरोध चुने गये।


इसके साथ ही कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष जीएसटी रवि शंकर अग्रवाल, उपाध्यक्ष इनकम टैक्स मुकेश कुमार ढींगरा, सचिव जीएसटी सुधीर तायल, सचिव इनकम टैक्स अंकुर मैनी, सचिव (वित्त) दीपक शर्मा, कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य- नीरज पाल, रमेश चन्द मिश्रा, मनीष कुमार गुप्ता, विजय कुमार जैन, विकास वत्स, अमित कुमार, प्रवीण कुमार गुप्ता। इस दौरान साधारण सभा में निम्न सदस्य उपस्थित रहें- रोहताश कर्णवाल, शहजाद आलम, कुष्ण कुमार, शलभ गर्ग, अभिलाष कुमार, अमित तायल, निधिश गुप्ता आदि अन्य अधिवक्ता काफी संख्या में उपस्थित रहें।


Next Story
epmty
epmty
Top