डिस्को बार बने अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के ठुमके साड़ी पहन..

डिस्को बार बने अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के ठुमके साड़ी पहन..

अमेठी। अस्पताल को डिस्को बार बनाते हुए जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने साड़ी पहन कर अपने डांस का जलवा बिखेरा तो हॉस्पिटल में भर्ती मरीज भी स्वयं को स्वस्थ महसूस करते हुए वाह-वाह कर उठे। इस दौरान नर्स ने भी मस्ती में आकर डांस कर रहे कर्मचारी पर नोटों की बरसात कर दी। अस्पताल कर्मचारियों की इस करतूत का मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आनन-फानन में इसे दफन कर देने की तैयारियां शुरू हो गई।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जनपद अमेठी की तिलोई तहसील क्षेत्र के सातन पुरवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का होना बताया जा रहा है।

सोमवार की देर शाम का होना बताए जा रहे इस वीडियो में अस्पताल पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामकिशोर ने इत्मीनान के साथ किसी महिला की साड़ी पहनी और फिल्मी गानों पर अपने डांस के जलवे दिखाने शुरू कर दिए।

इस दौरान मरीजों ने भी साड़ी पहनकर डांस कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के नृत्य का लुत्फ उठाया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के डांस से खुश हुई महिला नर्स रेनू देवी ने उसके ऊपर रुपयों की बरसात करनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होने के बाद अफसरों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top