सिंगल हैं तो फिक्र नहीं- यहां से रेंट पर ले गर्लफ्रेंड और जाएं डेट पर

सिंगल हैं तो फिक्र नहीं- यहां से रेंट पर ले गर्लफ्रेंड और जाएं डेट पर
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। देश में चल रही व्यवसायीकरण की बयार के चलते आजकल बाजार में सब कुछ किराए के अलावा किस्तों पर मिलने लगा है। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने माल की बिक्री के लिए समय-समय पर ग्राहकों के लिए ऑफर भी देती रहती है। लेकिन अब गर्लफ्रेंड भी रेंट पर मिलने लगी है। जिसके चलते दिल्ली की एक लड़की द्वारा इंस्टाग्राम पर रेंट की लिस्ट जारी करते हुए खुद को गर्लफ्रेंड के रूप में डेट पर ले जाने का ऑफर दिया है ।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी के साथ वायरल हो रही है, इंस्टाग्राम पर वायरल की गई इस पोस्ट में दिल्ली की रहने वाली लड़की ने खुद को रेंट पर गर्लफ्रेंड के तौर पर पेश करते हुए लोगों को उसे अपने साथ ले जाने का ऑफर दिया है।

इंस्टाग्राम पर वायरल हुई गर्ल ने जारी की गई अपनी रेंट लिस्ट में कहा है कि चिल कॉफी डेट के लिए ले जाने पर संबंधित को उसे 1500 रुपए देने होंगे। नॉर्मल डिनर और मूवी पर ले जाने की कीमत 2000 रुपए चुकानी होगी।

यदि रेंट पर ले जाने वाला युवक लड़की को अपने परिवार से मिलवाता है तो इसके लिए उसे 3000 रुपए खर्च करने होंगे। यदि किसी कार्यक्रम में कोई व्यक्ति लड़की को अपना पार्टनर बनाकर ले जाना चाहता है तो उसे इसके लिए 3500 रुपए का पेमेंट करना पड़ेगा।

बाइक पर साथ ले जाते समय हाथ आदि पकड़ने पर 4000 रुपए का खर्च आएगा। यदि आप लड़की को डेट पर ले जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो इसके लिए 6000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

एडवेंचर यानी रोमांचकारी डेट के लिए 5000 रुपए और घर पर साथ में कुकिंग के लिए 3500 रुपए , शॉपिंग वाली डेट के लिए 4500 तथा वीकेंड पर दो दिन तक लड़की को गर्लफ्रेंड के तौर पर साथ घूमने के बदले ₹10000 का किराया देना होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top