कोई ठुक जाए, पीट जाए, धक्का लग जाए, मेरी बला से-रील बनाऊंगी जरुर

कोई ठुक जाए, पीट जाए, धक्का लग जाए, मेरी बला से-रील बनाऊंगी जरुर

मुजफ्फरनगर। ट्रेन हो, बस हो, घर हो या फिर बाहर, शादी हो, मुंडन हो, घर हो या फिर बाजार, इस दौरान भले ही कोई ठूक जाए, धक्का लग जाए, दब जाए, गिर जाए या चोट लग जाए, मगर रील बनाना जरूरी है। एस्केलेटर पर चढ़ी महिला रील बनाते समय एक व्यक्ति से टकरा गई। यदि आदमी का धक्का उसे लग जाता तो उसकी बेचारे की बैठे-बिठाए बिना बात फजीहत हो जाती।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक महिला द्वारा शॉपिंग मॉल के भीतर एस्केलेटर से चढ़ते हुए रील बनाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आधुनिकता का लबादा ओढ़े महिला एस्केलेटर पर चढ़ते हुए इत्मीनान के साथ दिल के अंदर खुशी के लड्डू फोड़ते हुए रील बना रही है। जैसे ही एस्केलेटर आखिरी पायदान पर पहुंचा तो महिला रील बनाते-बनाते ऊपर चढ़ी। इस दौरान वहां से गुजर रहे व्यक्ति से महिला टकरा गई। लेकिन महिला को इसकी कोई फिक्र नहीं थी कि उसके टकराने से उक्त व्यक्ति को कोई चोट लगी है या नहीं। परंतु महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि वह व्यक्ति गलती से भी अगर उक्त महिला से टकरा जाता तो बेचारे की बैठे-बैठे बुरी तरह से फजीहत हो जाती। इस दौरान मौके पर जमा होती भीड़ उसे बेचारे का बिना मतलब भुर्ता बना देती। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए इधर से उधर शेयर कर रहे हैं। वीडियो कहां का है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।





Next Story
epmty
epmty
Top