IAS अधिकारी का वाराणसी में हुआ निधन

IAS अधिकारी का वाराणसी में हुआ निधन

वाराणसी। विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिये पर्यवेक्षक के रूप में यहां आये भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार सिंह का आज निधन हो गया।

वाराणसी के सर्किट हाउस में ठहरे अजय कुमार सिंह को कल सुबह की सैर के समय दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो राष्ट्रीय एकीकरण के सचिव पद पर तैनात थे।

अजय सिंह की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। अजय कुमार सिंह का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा।

उन्हें कल विशेष विमान से कल इलाज के लिये दिल्ली भेजने पर भी बात हुई थी लेकिन डाक्टरों ने हालत गंभीर देख इसकी इजाजत नहीं दी।

Next Story
epmty
epmty
Top