पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई- महिला आरक्षी निलंबित- MP ने DM से की मुलाकात

इटावा। पुलिस द्वारा पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई किये जाने के मामले में आज सांसद रामशंकर कठोरिया ने जिलाधिकारी से बात की और पीड़ित महिला को भी डीएम से मिलवाया। इस मामले में एसएसपी इटावा आकाश तोमर ने एसपी सिटी इटावा की जांच के आधार पर आरोपी महिला आरक्षी को निलंबित कर दिया है।
दम्पत्ति के साथ पुलिस द्वारा की गई अमानवीय पिटाई के मामले में आज सांसद रामशंकर कठेरिया ने जिलाधिकारी श्रुति सिंह से मुलाकात की और पीड़िता को भी डीएम से मिलवाया। सांसद ने बताया कि पुलिस पति-पत्नी को पकड़कर ले गई। दो पुलिस वालों ने महिला के हाथ पकड़े और महिला आरक्षी ने महिला की बेरहमी से पिटाई की। महिला को किस कदर मारा गया, इसका सबूत महिला की पीठ पर लगी चोटों के निशान के रूप में है। सांसद ने इस मामले में कार्रवाई किये जाने की मांग की। इस मामले को आईजी रेंज कानपुर ने संज्ञान में लेते हुए इटावा पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिये थे।
आईजी के निर्देशों के क्रम में उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आकाश तोमर ने एसपी सिटी से मामले की जांच कराई। जांच में दोषी पाये जाने पर एसएसपी ने आरोपी महिला आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसएसपी आकाश तोमर ने स्वयं पीड़ित महिला से मुलाकात की और हाल-चाल जाना। एसएसपी आकाश तोमर ने पीड़िता को आश्वस्त किया कि प्रकरण की जांच एडीएम व एसपी सिटी द्वारा की जा रही है। इस मामले में अन्य जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।