फीस बढ़ोतरी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल जारी- एमएलए पहुंचे..

फीस बढ़ोतरी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल जारी- एमएलए पहुंचे..

मुजफ्फरनगर। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक एवं पैरा स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में की गई भारी भरकम बढ़ोतरी के विरोध में छात्र-छात्राओं का धरना कलेक्ट्रेट में आज तीसरे दिन भी जारी है।जिलाधिकारी के दफ्तर पर भूख हड़ताल कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे रालोद विधायक ने विद्यार्थियों को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि वह फीस बढ़ोतरी के खिलाफ उनकी मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ हैं।

बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक चंदन सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के दफ्तर पर फीस बढ़ोतरी के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान रालोद विधायक चंदन सिंह चौहान ने कहा है कि बड़े दुख का विषय है कि अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की कक्षा में बैठने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा की गई फीस में भारी भरकम बढ़ोतरी के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है।

रालोद विधायक ने कहा कि वैसे तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हुए नहीं थकती है दूसरी तरफ उसके अधीन चलने वाली यूनिवर्सिटियां छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से महरूम रखने की तिकडमें भिड़ाते हुए फीस में कई गुना बढ़ोतरी कर रही है। सरकारी स्कूल कॉलेज में ज्यादातर किसान एवं मजदूरों के बच्चे पढ़ने जाते हैं। सरकार को यह सोचने की फुर्सत नहीं रही है कि स्कूल कॉलेज की भारी भरकम फीस उनके अभिभावक किस तरह से जमा कर पाएंगे। रालोद विधायक ने भूख हड़ताल कर रहे छात्रों को भरोसा दिलाया है कि वह और उनकी पार्टी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन में हर समय उनके साथ खड़ी हुई है।



Next Story
epmty
epmty
Top