REEL के लिए कार की खिड़की पर ऐसे लटका- लोगों की हलक में अटकी सांसे

REEL के लिए कार की खिड़की पर ऐसे लटका- लोगों की हलक में अटकी सांसे

प्रयागराज। चीनी एप्स टिकटोक पर भारत की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बाद इस बात की उम्मीद थी कि युवाओं में हराम की कमाई के लिए REEL बनाने का चस्का खत्म हो जाएगा। लेकिन इंस्टाग्राम तथा कई अन्य सोशल मीडिया पर दी गई REEL अपलोड करने की सुविधा अब युवक युवतियों को जान जोखिम में डालने के लिए प्रेरित कर रही है। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार में सवार बेलगाम युवकों REEL के लिए अपने साथ दूसरों की जिंदगी दांव पर लगा दी। खतरनाक स्टंट में कार में बैठे युवाओं ने एक युवक को प्लास्टिक की बड़ी पन्नी के बीच लिटाया और उसे गाड़ी की खिड़की पर बांधने के बाद कार को दौड़ा दिया। जान जोखिम में डालने वाले इस स्टंट को देखकर लोगों की सांस हलक के भीतर अटकी रह गई।

दरअसल बृहस्पतिवार को सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार की खिड़की पर लटकते हुए एक युवक द्वारा किए जा रहे जानलेवा स्टंट का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की सड़क का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कुछ उददंडी युवकों के दिमाग में पन्नी में युवक को बांधकर उसे गाड़ी की खिड़की पर लटकते हुए कार को सड़क पर दौड़ाते हुए REEL बनाने का आईडिया दिमाग में आया।

सोशल मीडिया पर REEL को अपलोड करते हुए उस पर लाइक एवं कमेंट पाने की चाहत में युवकों ने अपने आइडिया को मूर्त रूप देते हुए एक युवक को बड़ी सी प्लास्टिक की पन्नी पर लिटाया और उसे अपनी गाड़ी की खिड़की पर बांध दिया। बाहर की तरफ बंध रही पन्नी में लेटा हुआ युवक सड़क पर फर्राटा भरते हुई दौड़ रही कार में अपनी बहादुर दिखाते हुए हंसता खिलखिलाता जा रहा है।

इस जानलेवा स्टंट को देख रहे लोगों की जान एक बारगी तो हालत में अटक गई। स्टंट देख रहे लोगों का कहना था कि यदि बराबर से कोई अन्य वाहन आ गया तो कार के बाहर लटके युवक के बुरी तरह से पर कच्चे उड़ जाएंगे और इसका दोष बराबर से गुजरने वाले चालक और उसकी गाड़ी पर लगेगा। लेकिन इन बेलगाम युवकों की करतूत की तरफ कोई ध्यान नहीं देगा जो अपने साथ REEL के लिए दूसरों की जिंदगी को संकट में डालने से जरा भी नहीं चूक रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top