हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द
नई दिल्ली। हीरो की ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 42 हजार रुपये के करीब है। ये स्कूटर काफी हद तक पारंपरिक स्कूटी डिजाइन के साथ आता है। केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर जोर दे रही है। ऐसी संभावना है कि आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड ज्यादा हो। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में टीवीएस, हीरो समेत कई बड़ी कंपनियां हैं। अगर हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो ऑप्टिमा है। इस स्कूटर को आप 50 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।
हीरो की ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 42 हजार रुपये के करीब है। ये स्कूटर काफी हद तक पारंपरिक स्कूटी डिजाइन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर सिंगल चार्ज में 50 कि.मी. की दूरी तय कर सकता है। बैटरी फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटों का समय लेती है। इसको फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटी की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटे की है।