लो कर लो बात- ऑनलाइन मंगाया था पुरुष अंडरवियर- भेज दी महिलाओं की....

लो कर लो बात- ऑनलाइन मंगाया था पुरुष अंडरवियर- भेज दी महिलाओं की....

शिमला। ऑनलाइन सामान मंगाने का फैशन लोगों में इस कदर तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है कि वह छोटी-छोटी चीज भी खुद बाजार नहीं जाकर ऑनलाइन माध्यम से मंगा रहे हैं। लेकिन इस दौरान उनके साथ धोखाधड़ी भी खूब हो रही है, जिसके चलते पुरुष द्वारा मंगाया गया अंडरवियर जब पैंटी निकला तो वह ठगा सा खड़ा रह गया। वापस करने की कोशिश में विफल रहे युवक ने पैंटी पहनकर फोटो खिंचवाया और कंपनी की कार गुजरी उजागर करने को सोशल मीडिया का सहारा लिया।

दरअसल हिमाचल प्रदेश के रहने वाले प्रियांशु ने ब्लिंकिट नामक कंपनी से ऑनलाइन ऑर्डर करते हुए अपने लिए एक पुरुष अंडरवियर मंगवाया था। कोरियर कंपनी का व्यक्ति जब उसका ऑर्डर लेकर पहुंचा तो उसे खोले जाने पर वह बुरी तरह से हैरान एवं परेशान रह गया, क्योंकि पार्सल के अंदर जाॅकी मेंस अंडरवियर के स्थान पर लेडिस पैंटी रखी हुई मिली थी।

प्रियांशु ने सोचा कि वह शिकायत करके अपने पैसे रिफंड करवा लेगा, इसके बाद कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर जब प्रियांशु ने रिपोर्ट की तो उसका आर्डर वापस लेने से इनकार कर दिया और ना ही पैसे रिफंड किए गए।

प्रियांश नाम के शख्स ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी दो तस्वीर शेयर की जिसमें दिखाई दे रहा है कि पैकेट में एक पैंटी नहीं है, दूसरी तस्वीर में शख्स ने पैंटी पहनी हुई है। प्रियांशु की इस पोस्ट को अब लोग हाथों-हाथ लेकर इधर से उधर शेयर कर रहे हैं और मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया देकर ऑनलाइन खरीदारी के नफे नुकसान भी बता रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top