इधर लॉकडाउन का आदेश - उधर शराब के शौकीनों की मारामारी
नई दिल्ली। कोरोना के संक्रमण से दिल्ली का बुरा हाल है। दिल्ली में अस्पताल में बेड एवं ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रात 10 बजे से 23 अप्रैल सुबह 5 बजे तक दिल्ली को लॉकडाउन कर दिया है।
लॉकडाउन की खबर जैसे ही दिल्ली में तेजी से फैली, वैसे ही अंगूर की बेटी के सुरा शौकीन शराब की दुकानों की तरफ दौड़ पड़े। दिल्ली की शराब की दुकानों पर आलम यह है कि लंबी कतारें लगी हुई है, लोग शराब की पेटियां एवं थोक में शराब की खरीदारी कर रहे हैं। एक बार तो ऐसा लग रहा है कि यह शराब की दुकान नहीं बल्कि राशन की दुकान है, जहाँ से लॉकडाउन में जरूरत के सामान जनता खरीद रही है। कई लोगों से रोक कर जब पूछा गया तो उनका कहना था कि लॉकडाउन में दिल्ली सरकार किराना, सब्जी एवं दूध की दुकानों खोलने की परमिशन दे रखी है। वह तो मिल ही जाएगा लेकिन एक हफ्ते तक शराब नहीं मिलेगी, इसलिए एक हफ्ते के लिए शराब का स्टॉक खरीद रहे हैं।