मंत्री के जाते ही हेलमेट की लूट- आरटीओ एवं पुलिस देखती रही तमाशा

मंत्री के जाते ही हेलमेट की लूट- आरटीओ एवं पुलिस देखती रही तमाशा

लखनऊ। परिवहन विभाग द्वारा आरंभ किए गए सड़क जागरूकता अभियान का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे राज्य के वित्तमंत्री द्वारा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद उनके वापस लौटते ही पिकअप गाड़ी में रखें हेलमेट को झपटने के लिए लूट मच गई। मंत्री के जाते ही लोग गाड़ी पर चढ़कर हेलमेट अपने कब्जे में लेने लगे।

दरअसल उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा आज शुक्रवार से सड़क जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना परिवहन विभाग द्वारा आयोजित की गई बाइक रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए पहुंचे थे। बाइक रैली का शुभारंभ करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है। दुर्घटना से देर भली के स्लोगन को हम अपने दिमाग में बैठाकर सड़क दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं।

अभियान के दौरान पिकअप गाड़ी में लादकर लोगों को बांटने के लिए हेलमेट लाये गए थे। जैसे ही मंत्री जी ने वापसी की, वैसे ही हेलमेट झपटने के लिए लूट मच गई। हालात ऐसे हुए कि लोग गाड़ी पर चढ़कर हेलमेट छीनने लगे। हालांकि गाड़ी के पास ही आरटीओ विभाग के तमाम बड़े अफसर एवं पुलिसकर्मी बामुश्किल 10 मीटर की दूरी पर खड़े हुए थे। मगर किसी ने भी हेलमेट की लूट को होने से नहीं रोका। जिसके बाद हेलमेट लगी गाड़ी को लेकर ड्राइवर वहां से चला गया।



Next Story
epmty
epmty
Top