हवालात में बंद शराबी का गाना सुन टल्ली हुए पुलिसकर्मी कर उठे वाह वाह
नई दिल्ली। शराबबंदी होने के बावजूद शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार करके लाए गए गायक को जब हवालात में डाला गया तो शराब के नशे में टल्ली हुए गायक ने ऐसी सुरीली तान छेड़ी जिसे सुनकर पुलिसकर्मी भी वाह-वाह कर उठे। पुलिस वालों ने गाने से खुश होने के बावजूद भी गायक को हवालात से नहीं छोड़ा।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे शराबबंदी लागू करने वाले बिहार राज्य का होना बताया जा रहा है। पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश से आने वालों की जिस समय बिहार में जांच कर रहे थे तो मुफस्सिल थाने की एंटी लिकर टास्क फोर्स लोगों की जांच पड़ताल कर रही थी। ब्रेथ एनालाइजर की मदद से एक गायक भी इस दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गया। कैमूर जिले का रहने वाला कन्हैया लोकगीत गायन को लेकर अपनी पहचान बना चुका है। पुलिस ने शराब में टल्ली हुए मिले लोक गायक को हिरासत में ले लिया और उसे थाने की हवालात में ले जाकर बंद कर दिया। हवालात में बंद गायक ने जब समय काटने के लिये सुरीली तान छेड़ी और दरोगा जी 4 दिन से पियावा बा लपाता गाना गाया तो उसके गाने पर पुलिस वाले भी वाह-वाह करने से अपने आप को नहीं रोक सके। यानी कि कन्हैया की गायकी और आवाज ने पुलिस वालों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो में एक यूजर ने तारीफ करते हुए कहा कि इसकी आवाज और गाना दोनों ही भोजपुरी लोकगीत की अच्छी तस्वीर दिखा रहे हैं जो कि मैन स्ट्रीम से गायब हो गया है। मजेदार बात यह रही है कि गाने की तारीफ करने के बावजूद पुलिस वालों ने गायक को नहीं छोड़ा।