हरियाणा चुनाव- बेटे की हार से सदमे में आए पिता की अस्पताल में मौत

हरियाणा चुनाव- बेटे की हार से सदमे में आए पिता की अस्पताल में मौत

चंडीगढ़। हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बेटे की हार से सदमे में पहुंचे पिता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पिता की मौत से आहत बेटे ने लिखा है कि अगर मैं चुनाव जीत जाता तो शायद आज मेरे पिता ठीक होते।

हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा- इनेलो के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर राज्य की असंध विधानसभा सीट से चुनाव लड़े गोपाल राणा के पिता बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पानीपत राजपूत सभा के अध्यक्ष नरेंद्र राणा का शनिवार की रात निधन हो गया है।

हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान दिवंगत नरेंद्र राणा अपने बेटे गोपाल राणा के समर्थन में पब्लिक के बीच प्रचार करते हुए वोट मांगते हुए नजर आए थे। विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद नरेंद्र राणा की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते ट्रीटमेंट के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रविवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ददलाना में किया गया है। नरेंद्र राणा के निधन पर राजनयिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ उनके चाहने वाले लोगों में गहरा शोक व्याप्त है। पिता की मौत के बाद गोपाल राणा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अगर मैं चुनाव जीत जाता तो शायद आज मेरे पिता ठीक होते।

Next Story
epmty
epmty
Top