श्रीराम कॉलेज में मनाई हरियाली तीज - सावन के झूले थीम पर हुआ प्रोग्राम
मुज़फ्फर नगर। श्रीराम कॉलेज के में आज तीज उत्सव के अवसर पर सावन के झूले थीम पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की सभी शिक्षिकाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
तीज पर्व पर अगर झूला ना हो तो प्रोग्राम का मजा अधूरा रह जाता है। हरे भरे पेडों की डाल पर कॉलेज प्रांगण में झूलों का प्रबंध था जिस पर सावन के मनोहारी गीतों के साथ पेंग बढाकर झूलते हुये महिला शिक्षिकाओं ने सावन के बादलों के तले तीज पर्व को मनाया, रोचक खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें सभी शिक्षिकाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी शिक्षिकाओ ने गीतों एवं लोकगीतों से अंताक्षरी में खेलों का आनंद उठाया। इस अवसर पर फैशन शो का आयोजन भी किया गया जिसमें शिक्षिकाओं द्वारा उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया गया। इस तरह बहुत ही हर्षाेल्लास के साथ तीज उत्सव का समापन हुआ।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रेरणा मित्तल ने तीज उत्सव पर बोलते हुए कहा कि सावन में तीज पर्व पर समस्त भारत में महिलायें एक जगह एकत्रित होकर झूले का आनन्द लेती हैं। खुशहाली एवं वर्षा का स्वागत लोकगीत गाकर किया जाता है, जिससे आने वाले महीनों में फसल हेतु धरती में पर्याप्त जल की व्यवस्था बनी रहे व फसलें लहलहाती नज़र आये । इसके साथ-साथ महिलायें मेंहदी लगाती है जो कि सुहाग का प्रतीक है व हिन्दुस्तान की सभ्यता व संस्कृति को दर्षाता है। महिलायें हरे वस्त्रों व चूडियों को पहनकर झूला झूलने के लिये जाती हैं व वातावरण में चारों और फैली हरियाली से प्रेरित होकर आत्मविभोर होकर गीत गाने लगती हैं। उत्तर भारत में इस पर्व का महत्व और भी बढ जाता है क्योंकि इसी दिन से जन्माष्टमी व रक्षा बंधन की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा पूजा तोमर, डीन गर्ल्स कॉलेज, डा0 स्वेता राठी, डॉ सुचित्रा त्यागी, बीनू पुंडीर तथा अन्य सभी विभाग की महिला शिक्षिका उपस्थित रही।