गुटखे ने करा दिया ऐसा हादसा- जिससे हो गई चार लोगों की मौत

नई दिल्ली। आमतौर पर फैशन के रूप में शामिल हो रहा गुटखा चबाना 45 आदमियों के जीवन पर एक साथ इतना बड़ा संकट ले आया कि मुंह में पड़े गुटके को थूकने के चक्कर में हुए हादसे में चार लोगों की जान चली गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुटखा खाते हुए लोगों के जीवन को संकट में डालने वाला ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
मंगलवार को एक निजी ट्रेवल्स बस कंपनी की बस अहमदाबाद से चलकर उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में जा रही थी। बस में तकरीबन 45 यात्री सवार थे। आज सवेरे कोटा-बारां हाईवे-27 पर जैसे ही बस सिमलिया के पास पहुंची तो बस के चालक ने मुंह में पडे गुटखा को थूकने के लिए खिड़की से अपना मुंह बाहर निकाला। इसी दौरान तेज रफ्तार से दौड़ रही बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर खड़े बजरी से लदे एक ट्रेलर से टकरा गई।
हादसे में बस के अगले हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और मध्य प्रदेश के 1 एवं उत्तर प्रदेश के 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में शामिल एक यात्री की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। बस में बैठे 5 अन्य यात्री भी घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से कोहराम मच गया और दुर्घटना का आरोपी ड्राइवर बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। एसपी ग्रामीण ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। बताया जा रहा है मृतकों में शामिल दो व्यक्ति इसी बस के ड्राइवर हैं जो भीतर की तरफ सो रहे थे। दोनों ड्राइवरों को शिफ्ट के मुताबिक बस चलानी थी। लेकिन दोनों की नींद में मौत हो गई है।
मृतकों में वीरेंद्र पुत्र जंदी लाल ग्राम बख्तर तहसील मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश, नारायण सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ग्राम मोहना तहसील व जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश तथा जीतेंद्र सिंह पुत्र निहाल सिंह ग्राम एवं पोस्ट पाली खुर्द इटावा भरथना उत्तर प्रदेश एवं एक अज्ञात शामिल है।