भारत सरकार ने मांगा 40300 यूजर्स का डेटा-फेसबुक का दावा

भारत सरकार ने मांगा 40300 यूजर्स का डेटा-फेसबुक का दावा

नई दिल्ली। यदि आप इस भ्रम में हैं कि आपकी प्राइवेसी लीक नहीं होती और आपका डाटा किसी के साथ साझा नहीं किया जाता तो यह मात्र आपका भ्रम है। क्योंकि फेसबुक ने एक बड़ा अहम खुलासा करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है जिसमें यह दावा किया गया है कि भारत सरकार ने पिछले वर्ष लगभग अपने देश के यूजर्स का डेटा फेसबुक से लिया है। फेसबुक की ट्रांसपेरेंसी से भारत सरकार ने पिछले वर्ष साल के आखिरी 6 महीनों में 40300 यूजेस की डेट की मांग की गई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत सरकार की ओर से अनुरोध के अनुसार जून 2020 की तुलना में 13.3 फ़ीसदी बढ़ोतरी देखी गई। इस दौरान भारत ने 35560 यूजर के डेटा की मांग की थी।

फेसबुक के अनुसार जुलाई से लेकर दिसंबर 2020 के बीच भारत के सूचना प्रसारण मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक 878 आइटम को प्रतिबंधित किया गया इनमें से लगभग 10 आइटम को कुछ समय के लिए ही प्रतिबंधित किया गया था।

रिपोर्ट में तो यह भी दावा किया गया है कि भारत सरकार ने जुलाई से दिसंबर 2020 के बीच कुल मिलाकर 40300 डेटा के अनुरोध भेजे थे। इनमें से 37865 अनुरोध प्रक्रिया वाले थे और 2435 अनुरोध इमरजेंसी डिस्क्लोजर वाले थे।

बात अगर डाटा मांगने की करें तो भारत इस इस हिसाब से भारत दूसरे स्थान पर है। इस हिसाब से अमेरिका पहले पायदान पर है। जिसने गत वर्ष के पिछले 6 माह में कुल मिलाकर 61262 वर्ष तक डेटा मांगा था। रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2020 की पिछली तिमाही की तुलना में तीसरी तिमाही के अंदर दुनिया भर की सरकारो ने मांगे जाने वाले यूजर्स की डेटा की संख्या में इजाफा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top