फिल्मी फैन्स के लिए अच्छी खबर!

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने फरवरी महीने के लिए नई अनलॉक गाइडलाइंस जारी की हैं। नई गाइडलाइंस के अनुसार सिनेमा हॉल्स को पहले के मुकाबले और अधिक ढील दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अब सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत से अधिक केपैसिटी में दर्शक एक साथ फिल्म देख सकेंगे। अब सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत से ज्यादा दर्शक आ सकते हैं। मल्टीप्लेक्स में एक साथ 50 प्रतिशत से अधिक दर्शकों को एंट्री दी जाएगी। फिलहाल, ये नई लिमिट कितनी है इसकी कोई जानकारी अभी नहीं है। बुधवार को आई ये खबर मल्टीप्लेक्स मालिकों के लिए राहत की सांस लेकर आई है।
गृह मंत्रालय के आदेश में बताया गया, सिनेमा हॉल्स और थिएटर्स को 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ खोलने की पहले ही परमिशन दी जा चुकी है अब उन्हें 50 प्रतिशत से अधिक सीटिंग कैपेसिटी के साथ सिनेमा हॉल चलाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए एक विस्तृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार किया जाएगा। (हिफी)

