180 करोड़ का 25 किलो सोना पहनकर तिरुमला मंदिर पहुंचे गोल्डन गायज़
तिरुमला। 180 करोड रुपए की कीमत का 25 किलो सोना पहन कर अपने परिवार के साथ तिरुमला मंदिर में वेंकटेश्वर भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे दो व्यक्तियों को देखकर अन्य श्रद्धालु हक्का-बक्का रह गए। गोल्डन गायज के नाम से मशहूर दोनों व्यक्तियों ने महिलाओं से भी ज्यादा गहने पहन रखे थे।
महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाले सनी नाना साहेब वागचौरे और संजय गूजर अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। एक पुलिसकर्मी तथा दो बॉडीगार्ड के साथ तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन को पहुंचे सनी नाना साहेब वागचौरे और संजय गूजर ने 180 करोड रुपए की कीमत के 25 किलो सोने के जेवरात अपने शरीर पर पहन रखे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक इन दोनों पुरुषों को पुणे गोल्डन गायज के नाम से जाना पहचाना जाता है। पुणे के रहने वाले दोनों व्यक्ति आपस में अच्छे दोस्त हैं।
बताया जा रहा है कि पेशे से फिल्म फाइनेंसर एवं प्रोड्यूसर सनी नाना साहेब वाघचौरे आमतौर पर 7 से 8 किलो एवं संजय गुर्जर 4 से 5 किलो सोना पहनते हैं। सोने के अलावा दोनों दोस्तों को महंगी कारों का भी शौक है। टीवी पर प्रसारित होने वाले द कपिल शर्मा शो में भी दोनों दोस्त नजर आ चुके हैं। श्री तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में 180 करोड रुपए की कीमत के गहने पहनकर पहुंचे दोनों दोस्तों को देखकर मंदिर परिसर में मौजूद अन्य लोग बुरी तरह से हक्का-बक्का रह गए।