वेस्ट यूपी की जीवन रेखा गंगनहर होगी इस दिन से बंद..

मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड की प्रमुख तीर्थ स्थली हरिद्वार से निकलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर साउथ दिल्ली तक अनेक लोगों व खेती-बाड़ी को गंगाजल मुहैया कराने वाली गंग नहर आगामी 15 अक्टूबर से बंद होने जा रही है। सिंचाई विभाग की ओर से नहरों में सिल्ट सफाई का रोस्टर जारी कर दिया गया है। 15 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नहरो की साफ सफाई का काम होगा जिसके चलते 1 महीने तक नहरों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों व किसानों की जीवन रेखा कही जाने वाली गंग नहर आगामी 15 अक्टूबर से बंद होने जा रही है। उत्तराखंड की प्रमुख तीर्थ स्थली हरिद्वार से निकलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर साउथ दिल्ली तक के लोगों को सीधे गंगाजल मुहैया कराने वाली गंग नहर के 15 अक्टूबर से बंद हो जाने की वजह से इलाके में बह रही नहरें पानी के लिए तरस जाएंगी। सफाई के कारण बंद की जा रही गंगनहर में पानी ना होने से पूरे 1 महीने तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर एनसीआर तक की बड़ी आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा किसानों को भी 1 महीने तक खेतों में बोई फसलों की सिंचाई के लिए पानी प्राप्ति की दिक्कतें झेलनी पड़ेगी। हालांकि अधिकारियों की ओर से दावा किया जा रहा है कि ट्यूबवेल और टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुचारू रखी जाएगी। गंग नहर से पानी की आपूर्ति बंद हो जाने के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत एनसीआर में लोगों को जल संकट झेलना पड़ेगा।
