ED के छापे से घबराये मंत्री ने छोड़ा आम आदमी पार्टी का साथ

ED के छापे से घबराये मंत्री ने छोड़ा आम आदमी पार्टी का साथ

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से घबराए दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद अपना इस्तीफा दे दिया है। अभी तक सरकार में काम कर रहे समाज कल्याण मंत्री ने अपनी सफाई में कहा है कि भ्रष्ट लोगों के साथ काम नहीं कर सकता हूं।

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से बुरी तरह से घबराए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के समाज कल्याण मंत्री मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए हैं।

राजकुमार आनंद ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा है कि वह भ्रष्ट लोगों के साथ काम नहीं कर सकते हैं, जबकि अभी तक वह भ्रष्टाचारी बताई जा रही आम आदमी पार्टी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे थे।

बुधवार को समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले राजकुमार आनंद के खिलाफ 3 नवंबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्यवाही की गई थी‌ तकरीबन 21 से 22 घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम राजकुमार आनंद के घर पर मौजूद रही थी। इस दौरान घर के अंदर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट समेत सभी दस्तावेजों की पड़ताल की गई थी।

समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले राजकुमार आनंद ने यह भी कहा है कि आम आदमी पार्टी दलित विधायकों पार्षदों एवं मंत्रियों को सम्मान नहीं दे रही है। इस सरकार में दलित बुरी तरह से ठगे हुए हैं।

इन सब चीजों के साथ मेरे लिए पार्टी में बने रहना मुश्किल है।

Next Story
epmty
epmty
Top