दोस्ती प्यार में तब्दील, विदेशी दुल्हन ने देशी लुक में रचाई शादी

दोस्ती प्यार में तब्दील, विदेशी दुल्हन ने देशी लुक में रचाई शादी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। शादी को लेकर ऐसे मामले आते रहते हैं कि पहले तो वह कोर्ट से या फिर उस देश के नियमों के अनुसार शादी कर लेता है और बाद में अपनी जाति और धर्म की पांरपरिक के अनुसार विवाह कर लेता हैै। एक ऐसा ही मामला अ्रांध प्रदेश से सामने आया है पहले तो दूल्हे ने तुर्की में शादी की। इसके बाद उसने अपने देश में शादी। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी इस तस्वीरें को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं पेश कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के गुंटूर के निवासी युवक (दूल्हा) की मुलाकात वर्ष 2016 में तुर्की निवासी गिजेम नाम की लड़की से हुई थी। दोनों की कुछ दिनों बाद दोस्ती हो गई। कुछ दिनों बाद दूल्हा अपने कुछ कार्य से तुर्की चला गया। इसके बाद दोनों की दोस्ती लव में तब्दील हो गई। दोनों के बीच प्यार उत्पन्न होने के बाद उन्होंने फैसला लिया कि वह अब एक-दूसरे के जीवनसाथी बन जाये। बताया जा रहा है कि इन मधु और गिजेम के परिजन दोनों के इस फैसले के विरूद्ध थे, लेकिन बाद में दोनों के परिवार वालों ने इजाजत दे दी। अनुमति मिलने के बाद मधु और गिजेम ने वर्ष 2019 में सगाई कर ली। इसके अगले वर्ष ही शादी के बंधन में बंधना चाहते थे लेकिन इसी बीच कोरोना संक्रमण ने दुनिया में अपने पैर पसार लिये थे, जिसके बाद प्रतिबंधों की वजह से यह निर्णय पीछे हटाना पडा था। इसी वर्ष के माह जुलाई में दोनों तुर्की में विवाह किया। इसके बाद फिर उन्होंने जाति भाषा और क्षेत्र जैसी बाधाओं को मिटात हुए एक पारंपरिक तेलुगु हिंदू समारोह में विवाह कर लिया है। इनकी कहानी और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top