देश में कोरोना जांच के ताज़े आंकड़े

देश में कोरोना जांच के ताज़े आंकड़े

नयी दिल्ली। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के नौ राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी जिनमें सर्वाधिक मामले केरल, छत्तीसगढ़ तथा उत्तराखंड में बढ़े हैं।

इस दौरान केरल में जहां 649 मामलों की वृद्धि हुयी, वहीं छत्तीसगढ़ में 294 तथा उत्तराखंड में 273 सक्रिय मामले बढ़े।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को संक्रमितों की संख्या 98.57 लाख से ज्यादा हो गयी है। वहीं 93.57 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 3.56 लाख रह गये हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,43,019 हो गयी है।

विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य....................सक्रिय..........स्वस्थ.........मौत

अंडमान-निकोबार---79----------4665---------61

आंध्र प्रदेश---------- 5078--------862895------7052

अरुणाचल प्रदेश ---269----------16185------- 55

असम--------------- 3527--------210057------1000

बिहार--------------- 5501--------234958------1317

चंडीगढ़------------- 815--------- 17457------- 300

छत्तीसगढ़---------- 18640------- 234037------3084

दादरा- नगर हवेली

दमन- दीव--------- 17-------------3337----------- 2

दिल्ली---------------17373---------578116-------- 9981

गोवा---------------- 1111---------- 47489---------- 705

गुजरात------------- 13481--------- 208867-------- 4160

हरियाणा----------- 10318---------- 238374------- 2710

हिमाचल प्रदेश------7575----------- 40573--------- 803

जम्मू- कश्मीर------- 4831---------- 109002-------- 1793

झारखंड------------- 1610----------- 108761------- 995

कर्नाटक------------- 18273---------- 870002------11939

केरल---------------- 60177----------- 601861------ 2594

लद्दाख--------------- 763-------------- 8252--------- 123

मध्य प्रदेश----------- 12947---------- 206059------ 3391

महाराष्ट्र --------------74638---------- 1753922------ 48139

मणिपुर-------------- 3057------------- 23657-------- 322

मेघालय-------------- 641------------- 11977---------- 125

मिजोरम-------------- 192------------- 3836------------ 7

नागालैंड-------------- 610--------------10998--------- 68

ओडिशा-------------- 2879------------- 318683------- 1802

पुड्डुचेरी------------- 346---------------36479--------- 619

पंजाब---------------- 7091--------------147431---------5057

राजस्थान------------- 16821-------------270650--------2528

सिक्किम------------ --364---------------4834---------- 118

तमिलनाडु----------- 10208-------------775602--------- 11883

तेलंगाना------------- 7630-------------- 268601---------- 149

त्रिपुरा---------------- 352---------------32310--------------376

उत्तराखंड----------- 6207------------- 74381------------ 1351

उत्तर प्रदेश---------- 20091----------- 535985----------- 8056

पश्चिम बंगाल--------- 23034----------- 487171----------- 9010

कुल-------------------356546----------- 9357464---------143019

Next Story
epmty
epmty
Top