एमजी पब्लिक स्कूल में लगा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर- 102 रोगियों..

एमजी पब्लिक स्कूल में लगा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर- 102 रोगियों..

मुजफ्फरनगर। दिनांक 23 मार्च, 2025 को एम.जी. पब्लिक स्कूल में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 102 रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा नेत्र परीक्षण करने के बाद उपचार परामर्श और निःशुल्क दवाईयों का वितरण करते हुए स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान शिविर में मोतिया बिन्द पाये जाने पर विशेषज्ञों चिकित्सकों के द्वारा 19 रोगियों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भी चुना गया।

एम.जी. पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी की पुण्य स्मृति में वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान, गाजियाबाद के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में प्रतिमाह चौथे रविवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया है, जिसमें प्रतिमाह सैंकड़ों नेत्र रोगियों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। रविवार को मार्च माह के निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द गोयल, एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के कोषाध्यक्ष रोहित सिंघल और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनका पुण्य स्मरण किया गया।

प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह के चौथे रविवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सा संस्थान, गाजियाबाद के सहयोग से नियमित रूप से किया जा रहा है। मार्च माह के इस शिविर में 102 नेत्र रोगियों का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया, इनमें से 19 लोगों के नेत्रों में मोतिया बिन्द पाये जाने पर चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन कर उनको गाजियाबाद भेजा गया।

उन्होंने बताया कि आगामी शिविर अपै्रल माह में चौथे रविवार 27 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जायेगा। शिविर में वरदान सेवा संस्थान की टीम से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एसके शर्मा, डा. के. उपाध्याय, डा. एसके सिंघल के साथ ही सचिन कुमार और अनिल कुमार ने अपनी सेवा प्रदान की। शिविर के आयोजन में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top