एसी फटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

विजयनगर। कर्नाटक के विजयनगर जिले के हागरिबोम्मनहल्ली तालुक के मरिअम्मनहल्ली में एसी में विस्फोट होने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक ही परिवार के पति, पत्नी और बच्च शामिल हैं।
0घटना मरिअम्मनहल्ली के राघवेंद्र शेट्टी के घर की है। वेंकट प्रशांत (42), पत्नी डी. चंद्रकला (38), बच्चे एच.ए. अर्दविक (16) व प्रेरणा (8) की मौत हो गई। बुजुर्ग दंपति राघवेंद्र शेट्टी और राजश्री घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty