पूर्व सीएम की बेटी ने चप्पलों से कर डाली ड्राइवर की पिटाई- बोला चालक..

पूर्व सीएम की बेटी ने चप्पलों से कर डाली ड्राइवर की पिटाई- बोला चालक..

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री रहे प्रफुल्ल कुमार महंत की बेटी ने अपने ड्राइवर की चप्पलों से पिटाई कर डाली। पूर्व सीएम की बेटी का आरोप है कि ड्राइवर शराब पीकर गालियां देने के साथ बदतमीजी करता था। जबकि चालक ने अपनी सफाई में कहा है कि सीएम की बेटी उससे पर्सनल काम कराती थी।

दरअसल सोशल मीडिया पर घुटने पर बैठे दिखाई दे रहे व्यक्ति से महिला द्वारा की जा रहीमारपीट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत की बेटी प्रजाॅयिता कश्यप का होना बताया जा रहा है। पिटाई का शिकार हो रहा व्यक्ति पूर्व सीएम की बेटी का ड्राइवर होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति घुटनों के बल बैठा हुआ है और प्रजाॅयिता उसे गालियां देते हुए चप्पलों से पीट रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह घटना असम की राजधानी दिसपुर स्थित हाई सिक्योरिटी वाले विधायक हॉस्टल के परिसर की होना बताई जा रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व सीएम की बेटी ने अपनी सफाई में कहा है कि आमतौर पर ऐसी घटनाओं में महिलाओं पर ही उंगली उठाई जाती है, पिटाई का शिकार हुआ ड्राइवर उनके यहां लंबे समय से कम कर रहा था, लेकिन वह हमेशा शराब पीकर आता था और गालियां देता था। मैंने उसे कई बार समझाया भी लेकिन उसकी हरकतें और अधिक बढ़ गई थी।

उधर ड्राइवर ने प्रजाॅयिता के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मैं सरकारी गाड़ी चलाने के अलावा प्रजाॅयिता के व्यक्तिगत काम भी करता था। उन्होंने पहले भी कई ड्राइवरों को प्रताड़ित किया है जिसके चलते वह काम छोड़कर चले गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top