REEL के लिए यूट्यूबर ने फ्लाईओवर से की नोटों की बारिश- लूटने...

कानपुर। यूट्यूबर युवक ने पहले गरीबों के साथ बर्थडे केक काटा और REEL के लिए फ्लाईओवर से रुपए उड़ाए। लूटने वाले लोगों की भीड़ का युवक ने वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
महानगर के चकेरी फ्लाई ओवर से एक युवक द्वारा REEL के लिए नोटों की बारिश की गई है। यूट्यूबर ने अपने जन्मदिन को भुनाते हुए वीडियो बनाने के लिए पहले गरीबों के साथ केक काटा और उसके बाद चकेरी फ्लाई ओवर से नोटों की बारिश कर दी।

बच्चे, पुरूष और महिलाएं हवा में उड़ रहे नोटों को बटोरने के लिए दौड़ पड़े। REEL के लिए पूरा प्रपंच रचने वाले युवक ने अपनी योजना के मुताबिक पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में बैकग्राउंड में गाना बज रहा है जिसमें युवक कह रहा है कि पैसों की कमी नहीं है खत्म होने पर बैंक से लाऊंगा। वीडियो में मौजूद यूट्यूबर खुद को जेद हिंदुस्तानी बता रहा है जिसका आज जन्मदिन है। उसका कहना है कि वह जन्मदिन पर गरीब बच्चों में पैसे बांटेगा।