घर में मिला उड़ने वाल सांप- लोग देख हुए हैरान

घर में मिला उड़ने वाल सांप- लोग देख हुए हैरान
  • whatsapp
  • Telegram

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून के हाथीबड़कलाक्षेत्र से एक मामला ऐसा सामने आये है, जिसे सुनकर आप जायेंगे। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम ने सांप पकड़ा है। यह सांप कोई आम सांप नही है, यह सांप उड़ता है और काफी हाई जंप लगाता है।

मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के हाथीबड़कला इलाके में शाम के समय दुर्लभ ब्रांजबैक ट्री स्नेक मिला है, जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि हाई जंप मारने की वजह से इस सांप को लोग उड़ने वाला सांप कहते हैं। ये दून के आसपास घने जंगलों में तो मिलता है और लेकिन शहरी इलाकों में नहीं पाया जाता है। बताया जा रहा है कि करीब चार माह पूर्व सहस्रधारा रोड़ स्थित उषा कॉलोनी में भी एक सांप पाया गया था।

इसके पश्चात एक और सांप मिला है, यह सांप हाथीबड़कला निवासी गायत्री सहगल के घर में ये दिखाई दिया है। सांप को देखकर उनके परिवार वालों ने रेस्क्यू टीम को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू के लिये पहुंचे। टीम ने पहुंचकर पेड़ से सांप को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि इसे रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद पकड़ा है क्योंकि यह सांप बहुत जंप मारता है। लेकिन यह सांप ज्यादा खतरनाक नहीं है क्योंकि इसमें जहर नहीं है। बताया जा रहा है कि यह सांप अधिकतर चिड़ियों के अंड और बच्चे खाता है।



Next Story
epmty
epmty
Top