दुनिया में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लेने वाले की मौत-बीमारी अज्ञात

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचाव की दुनिया भर में पहली खुराक लेने वाले व्यक्ति की अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर मौत हो गई है। उक्त व्यक्ति का निधन भी उसी अस्पताल में हुआ है, जहां उन्होंने दुनिया भर में कोरोना से बचाव की पहली खुराक ली थी।
समूचे विश्व में अपना कहर बरपाने वाली कोरोना संक्रमण से बचाव की दुनिया भर में पहली खुराक लेने वाले 81 वर्षीय विलियम बिल शेक्सपियर का निधन हो गया है। शेक्सपियर ने अपनी जीवन की अंतिम सांस 20 मई को ली थी। वह पिछले वर्ष 2020 की 8 दिसंबर को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लेने वाले दुनिया के पहले पुरुष लाभार्थी थे। उनसे पहले 91 वर्षीय महिला मार्गरेट कीनन को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया था। विलियम बिल शेक्सपियर ने पिछले साल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल कोवेंटरी एंड वारविकशायर में कोरोना से बचाव का टीका लगवाया था। विलियम बिल को फाइजर बायोंटेक द्वारा निर्मित कोरोना के पहले टीके की खुराक दी गई थी। विलियम बिल शेक्सपीयर को वैक्सीन की खुराक पाने वाली दुनिया की पहली महिला 91 वर्षीय मार्गरेट कीनन के तुरंत बाद अस्पताल में पहली फाइजर बायोंटेक वैक्सीन की खुराक दी गई थी। काउंसलर रह चुके विलियम शेक्सपियर की मौत हो जाने के बाद उनकी पत्नी जाॅय ने बयान जारी करते हुए बताया है कि विलियम शेक्सपीयर कोरोना से बचाव का पहला टीका पाकर स्वयं को बहुत ही गौरवान्वित महसूस करते थे। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि दुनिया भर में सबसे पहले वैक्सीन पाने वालों में से एक बनने की उपलब्धि पाकर विलियम बिल बहुत आभारी थे।