इस वर्ष डेंगू से पहली मौत
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इस वर्ष डेंगू से पहली मौत का मामला सामने आया है और इसमें एक महिला की मौत हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिता विहार की रहने वाली इस 35 वर्षीय महिला को पिछले हफ्ते डेंगू के लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उपयुक्त उपचार किए जाने के बाद भी उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में भर्ती कराने के समय उसका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था और उसके फेंफडों में पानी भरा हुआ था तथा लीवर और अन्य अंगों में असामान्यताओं के कारण पेट में भी पानी एकत्र हो गया था। अस्पताल में भर्ती किए जाने के तीसरे दिन उसकी हालत और बिगड़ गई और बाद में उसे मस्तिष्क संबंधी दिक्कतें हो गई तथा बेहतर इलाज किए जाने के बाद उसे बचाया नहीं जा सका।
इस घटना के बाद दक्षिण दिल्ली नगर निगम काफी अलर्ट हो गया है और यह महिला जिस क्षेत्र में रहती थी वहां घर घर सर्वे किया जा रहा है ताकि मच्छरों के पनपने को रोका जा सके। राजधानी में मौसम के आधार पर डेंगू में साप्ताहिक आधार पर 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है और 16 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में डेंगू के 243 मामले दर्ज किए गए थे और अब डेंगू के दर्ज मामलों की संख्या 723 हो गई है।
अब तक डेंगू के जितने मामले सामने आए हैं उनमें से 382 मामले 16 अक्टूबर तक दर्ज किए गए है जो 2018 से इस अवधि में अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। सितंबर में डेंगू के 217 मामले दर्ज किए गए थे।
पिछले वर्ष जनवरी से अक्टूबर के बीच डेंगू के 266 केस दर्ज किए गए थे और पूरे वर्ष कुल 1072 मामले दर्ज किए गए थे तथा एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
वार्ता