माता वैष्णो देवी की त्रिकुटा पहाड़ियों में लगी आग

जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के कटरा कस्बे में श्री माता वैष्णो देवी की त्रिकुटा पहाड़ियों में बुधवार शाम भीषण आग लग गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग पिछले दो दिनों से जारी है और आज शाम तक यह पहाड़ी के प्रमुख हिस्सों में तेजी से फैल गई।
उन्होंने कहा, "पुलिस दल, सीआरपीएफ के जवान, श्राइन बोर्ड के जवान और दमकलकर्मी पानी की बौछारों और अन्य अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं।"
इस दौरान, बैटरी कार सेवा को भी नए ट्रैक से बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा,"अग्निशमन दल तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी निवारक उपाय कर रहे हैं।"
इस बीच श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने यूनीवार्ता को बताया, 'पारंपरिक रास्ते से यात्रा सुचारू रूप से जारी है। नए ट्रैक पर भी आग पर काबू पा लिया गया है।'
कटरा के सूत्रों ने कहा कि यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था और तीर्थयात्रियों को एहतियात के तौर पर श्री माता वैष्णो देवी भवन के आधार शिविर कटरा शहर में रुकने के लिए कहा गया था।
वार्ता