फेसबुक यूजर के खिलाफ FIR
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म राधे रिलीज के चंद घंटों के भीतर फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे तमाम प्लेटफॉर्म्स पर लीक हो गई थी। पायरेसी के खिलाफ पहले ही आवाज उठा चुके सलमान खान ने लोगों द्वारा ऐसा किए जाने पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था और अब राधे की पायरेसी करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
फिल्म के लीक होने के बाद राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई के मेकर्स ने बांद्रा के सायबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने एक फेसबुक यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जो कथित तौर पर व्हाट्सएप के जरिए 50 रुपये में सलमान खान की फिल्म राधे का पायरेटेड वर्जन बेच रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक इस यूजर ने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी कि वह 50 रुपये में सलमान खान की नई फिल्म राधे व्हाट्सएप के जरिए उपलब्ध करा रहा है। मेकर्स भी इस बात की शिकायत कर चुके हैं कि सलमान खान की फिल्म राधे को 5 टुकड़ों में व्हाट्सएप के जरिए शेयर किया जा रहा है और इसके लिए लोग पैसे के लेनदेन भी कर रहे हैं। (हिफी)