कपड़े के शोरूम में लगी भयंकर आग-लाखों का सामान जलकर खाक
नई दिल्ली। दिन निकलते ही कपड़े के शोरूम में लगी आग की चपेट में आकर लाखों रुपए की कीमत का माल राख बन गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की लगभग 30 गाड़ियों ने पानी बरसाते हुए आग पर काबू पा लिया। आग लगने की घटना के बाद मौके पर काफी समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आग बुझने के बाद ही लोगों की जान में जान वापस लौट सकी।
शनिवार की सवेरे जब राजधानी दिल्ली में लोगों की आवाजाही शुरू हो चुकी थी और लोग अपने काम धंधे की तलाश में अपने अपने मुकाम की तरफ जा रहे थे। उसी समय लगभग 10.30 बजे राजधानी के लाजपत नगर स्थित सेंट्रल मार्केट में केएफसी के पास कपड़े के बड़े शोरूम में आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटे आसमान में उठती हुई देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी तुरंत ही दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग की ओर से राजधानी के विभिन्न स्थानों से दमकल की लगभग 30 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचा भेजा गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने भारी मशक्कत के साथ आग पर पानी बरसाते हुए काफी समय बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझी उस समय तक वह लाखों रुपए की कीमत को सामान को अपनी चपेट में लेकर स्वाहा कर चुकी थी। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अनिल गर्ग ने बताया है कि सेंट्रल मार्केट के एक कपड़ा शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग लगने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है। आग बुझने के बाद आसपास के लोगों के जान मैं जान वापस लौट सकी।