केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग-दूर तक दिखाई दी लपटें

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग-दूर तक दिखाई दी लपटें

गाजियाबाद। दिन निकलते ही केमिकल फैक्ट्री में लगी आग से आसमान काले धुंए से पट गया। दूर तक दिखाई दे रही आग की लपटें और धुएं के गुब्बार को देखकर आसपास के इलाके के लोग बुरी तरह से सहम गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाने की कोशिशें शुरू कर रखी है।


रविवार की सवेरे के तकरीबन 9.00 बजे होंगे। इसी दौरान गाजियाबाद के पांडव नगर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में किन्ही कारणों से आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। केमिकल फैक्ट्री से निकल रही आग की लपटों के साथ काले धुंए के गुब्बार से आसमान बुरी तरह से पट गया। ऊंची ऊंची इमारतों के बीच आग की लपटे साफ साफ दिखाई दे रही थी। कई किलोमीटर दूर तक आग की लपटें और धुएं का गुब्बार लोगों को दिखाई दे रहा था। शिवा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज के पास स्थित केमिकल फैक्ट्री के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित एक बहुमंजिला इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने फ्लैट से दो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। केमिकल फैक्ट्री से निकल रहे काले धुंए को देखकर आग की भयावहता का सहज में ही अंदाजा लगाया जा सकता है। शिवा इंस्टिट्यूट के गेट के बाहर आसपास के लोग जुटे हुए हैं। किसी के भी अंदर जाने पर पाबंदी लगाई गई है। गाजियाबाद के सीएफओ सुनील शर्मा ने बताया है कि मौके पर कई गाड़ियां और फाइटर केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए भेजे गए हैं जो आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू करने के प्रयासों में लगे हुए हैं। आग की ऊंची लपटों को लेकर आसपास के लोगों में दहशत बनी हुई है।





Next Story
epmty
epmty
Top