यूपी दो और जनपदों में मिली कोरोना कर्फ्यू से छूट

यूपी दो और जनपदों में मिली कोरोना कर्फ्यू से छूट
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों के मामले में निर्धारित की गई संख्या से नीचे चले जाने पर उत्तर प्रदेश के दो और जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई है। अब इन जनपदों में रात्रि कर्फ्यू और वीकेंड की पाबंदियां लागू रहेंगीं।

शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के बरेली और बुलंदशहर जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दे दी गई हैं। इन्हें मिलाकर अब राज्य के 67 जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं। बरेली और बुलंदशहर में अन्य 65 जनपदों की तरह अभी रात्रि कर्फ्यू और भी वीकेंड लॉकडाउन की व्यवस्था लागू रहेगी। अब बरेली और बुलंदशहर में सवेरे 7:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक बाजार खोले जा सकेंगे। कोरोना कर्फ्यू से छूट के दौरान लोगों को सरकार की अन्य गाइडलाइन का पालन करना होगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के 600 से कम एक्टिव केसों वाले जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से छूट की व्यवस्था की गई है। सरकार की ओर से की गई व्यवस्था के तहत एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम हो जाने पर जिला स्वतः ही कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो जाएगा। लेकिन जैसे ही कोरोना संक्रमण के केसों की संख्या 600 से अधिक होगी तो जिला आंशिक कोरोना कर्फ्यू की जद में आ जाएगा।




  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top