हॉर्न बजाने के बाद भी एंबुलेंस को नहीं दिया रास्ता पुलिस ने ऐसे.....

हॉर्न बजाने के बाद भी एंबुलेंस को नहीं दिया रास्ता पुलिस ने ऐसे.....

नई दिल्ली। मरीज को लेकर सायरन बजाती हुई जा रही एंबुलेंस को काफी दूर तक कार के ड्राइवर ने रास्ता नहीं दिया। बार-बार हॉर्न बजाए जाने के बाद भी रास्ता नहीं मिलने पर एंबुलेंस के हेल्पर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हरकत में आई पुलिस में कार ड्राइवर को सबक सिखाते हुए उस पर ₹200000 का जुर्माना किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बेहद चौंकाने वाला दृश्य नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस का ड्राइवर हॉर्न बजाता हुआ आगे जा रही कार के ड्राइवर से रास्ता मांग रहा है।

लेकिन एंबुलेंस के हॉर्न को अनसुना करते हुए कार का ड्राइवर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को रास्ता नहीं दे रहा है। एंबुलेंस में मरीज होने की वजह से ड्राइवर अपनी गाड़ी को जल्दी अस्पताल ले जाने की जल्दी में था।

लगभग सभी गाड़ियां एंबुलेंस को रास्ता दे चुकी थी लेकिन मारुति सियाज में सवार होकर ड्राइवर ने एंबुलेंस को रास्ता देना मुनासिब नहीं समझा। एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने की यह हरकत गाड़ी के हेल्पर ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड की और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया और कार मलिक का पता लगाने के बाद सीधे उसके घर पहुंची पुलिस में उसके ऊपर ₹200000 का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top