शर्मनाक-कोरोना ने छीनी महिला की जिंदगी-अस्पतालकर्मियों ने कान की बालियां
नोएडा। कोरोना वायरस की दूसरी लहर जहां लोगों को संक्रमित कर सहज में ही उनकी जिंदगी को लेकर जा रही है। वही अस्पतालों के चिकित्सक और अस्पताल कर्मी अपनी करतूतों से मानवता को शर्मसार करते हुए आपदा में अवसर खोज रहे हैं। इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला की जिंदगी कोरोना छीनकर ले गया तो अस्पताल कर्मियों ने महिला के कान में पर पड़ी चार बालियां चोरी कर ली। अस्पताल प्रबंधन मानवता के खिलाफ हुए इस शर्मनाक मामले में ठोस कार्रवाई करने के बजाय सुरक्षाकर्मियों को जिम्मेदार ठहराते हुए बालियां वापस करने के लिए मृतका के पति को चक्कर लगवा रहा है।
दरअसल जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर निवासी लोकेंद्र एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। इस समय वह अपने परिवार के साथ दादरी में रह रहे हैं। दो बच्चों के पिता लोकेंद्र की 35 वर्षीय पत्नी सीमा पिछले दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आकर संक्रमित हो गई थी। टेस्ट आदि कराने के बाद ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल की ओर से सीमा को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई। परिवारजन सीमा का घर पर ही इलाज कराने लगे। लेकिन 9 मई को जब उसकी हालत बिगड़ गई तो सीमा को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान अगले ही दिन सीमा ने दम तोड़ दिया। जब लोकेंद्र अपनी पत्नी का शव लेने के लिए अस्पताल में पहुंचे तो उनके कान में पड़ी चार बालियां चोरी कर ली गई थी। लोकेंद्र ने इस बाबत अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की तो शुरू में अस्पताल प्रबंधन की ओर से आनाकानी की गई। लेकिन बाद में सिक्योरिटी कंपनी से जल्द ही बालियां दिलाने का आश्वासन दिया गया। शनिवार को लोकेंद्र फिर से अस्पताल पहुंचे और बालियां लौटाने की मांग की। लेकिन प्रबंधन ने कुछ दिन बाद आने की बात कहते हुए उन्हें वहां से टकरा दिया। लोकेंद्र ने बताया कि उन्होंने पत्नी को भर्ती कराने के दौरान अस्पताल प्रबंधन के पास 50000 रूपये पहले ही जमा करा दिए थे। मौत के बाद भी कई घंटे तक बिल बढाया गया और सीमा का शव मांगने पर 1 लाख 17 हजार रूपये का बिल अस्पताल प्रबंधन ने लोकेंद्र को थमा दिया। सीमा के शव से बालियां चुराने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शोभना रावत ने भी ट्विटर पर लिखा है कि पति की मृत्यु के बाद ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने उनकी उंगली से मोबाइल का सेंसर लॉक खोल लिया और अंगूठियां भी चुरा ली।