अदालत का एलन मस्क को फिर झटका- भरना होगा 30 लाख डॉलर जुर्माना
नई दिल्ली। सोशल मीडिया मंच एक्स के एलन मस्क को ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने अब एक्स और सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टार लिंक कंपनी को जुर्माना भरने का आदेश दिया है। जिसके चलते एलन मस्क की कंपनियों को 3 मिलियन डॉलर यानी 30 लाख डॉलर का जुर्माना भरना होगा।
ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने एलन मस्क को फिर से बड़ा झटका देते हुए उसे जुर्माना भरने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर पूरे ब्राजील में प्रतिबंध का फैसला सुनाने वाली ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने अब एक्स एवं सैटलाइट इंटरनेट कंपनी स्टार लिंक को जुर्माना भरने का आदेश देते हुए टेस्ला सीईओ मस्क की कंपनियों से 3 मिलियन डॉलर यानी 30 लाख डॉलर ट्रांसफर करने का फरमान सुनाया है।
जुर्माने का फरमान सुनाने वाले न्यायाधीश ने पिछले महीने ही सोशल मीडिया मंच एक्स के लिए एक कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त करने को कहते हुए दर्जनों वामपंथी खातों को हटाने का आदेश भी दिया था। ऐसा नहीं करने पर अदालत ने एक्स को देश भर में प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया था।