प्रदर्शन के दौरान एडीएम से धक्का मुक्की- सपा जिला अध्यक्ष समेत 53....

प्रदर्शन के दौरान एडीएम से धक्का मुक्की- सपा जिला अध्यक्ष समेत 53....

मेरठ। अनुसूचित जाति के युवक की बारात पर हमले के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान आपा खोते हुए एडीएम के साथ अभद्रता और धक्का मुक्की करने के मामले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत तकरीबन 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।

जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट पर सोमवार को सरधना थाना क्षेत्र के कालिंदी गांव में अनुसूचित जाति के युवक की बारात पर हमले के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान एडीएम सिटी के साथ धक्का मुक्की करने के मामले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, शेरा जाट और रविंद्र प्रेमी समेत तकरीबन 50 कार्यकर्ताओं के मिला मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरोगा प्रदीप कुमार की ओर से सिविल लाइन थाने में लोक सेवक को चोट पहुंचाने, उन्हें गलत तरीके से रोकने, किसी सरकारी कर्मचारियों को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए हमला करने, दंगा भड़काने और उकसाने, सरकारी आदेशों की अवहेलना, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सीओ अभिषेक तिवारी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप की मदद से अब सभी आरोपियों को पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top