समाधान दिवस में DM व CO ने सुनी समस्याएं- अफसरों को दिए यह निर्देश
मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर थाना नई मंडी परिसर में आयोजित किए गए समाधान दिवस में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव ने फरियादियों की समस्याओं को को सुना और उनकी शिकायतें संबंधित अफसरों को सौंपते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
शनिवार को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रूपाली राव की अध्यक्षता में थाना नई मण्डी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी एवं सीओ द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित दिये। जिलाधिकारी एवं सीओ द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं उनका समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुन रहे जिलाधिकारी एवं सीओ ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी एवं सीओ द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर समाधान दिवस में मौजूद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की गयी तथा उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
एसपी देहात ने पुलिसकर्मियों हिदायत देते हुए कहा कि वह जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखें एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी नई मण्डी को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारीयों द्वारा अफ्ने-अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन करते हुए जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्य दिशा-निर्देश दिए गए।