शराब पीकर चला रही कार- बेटी ने रोका- मां ने किया ऐसा- पुलिस को मारे लात-घूंसे

शराब पीकर चला रही कार- बेटी ने रोका- मां ने किया ऐसा- पुलिस को मारे लात-घूंसे

नई दिल्ली। शराब पीकर ड्राइविंग करने के लिये मना किया जाता है, कहीं कोई दुर्घटना न हो जाये। अगर कोई शराब पीकर कार चलाता है तो उस कार्रवाई भी की जाती है। एक मामला अमेरिका से सामने आया है महिला शराब पीकर कार चला रही थी इसी दौरान उसकी बेटी ने ऐसा करने से रोका। उसने गुस्सा में आकर उसके थप्पड ही जड दिया और बाद में जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई तो उसने पुलिसकर्मी को लात-घूंसे मारते हुए हंगामा कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के कैलिफॉनिया की महिला ने शहर के मुख्य क्षेत्र मेें शराब पीकर कार लेकर जा रही थी। इसी वक्त महिला की 8 साल की पुत्र ने उन्हें ऐसा करने से रोका। पुत्री के रोकने पर महिला ने गुस्से में आकर गांडी को स्टार्ट कर ड्राइविंग करने लगी। इसी वक्त उसकी 8 वर्षीय पुत्री लड़खड़ा गई और उसका हाथ कार के हैंडल में फंस गया। हाथ फंस जाने के पश्चात महिला ने कार को नहीं रोकी और वह उस लड़की को दूर तक घसीटते हुए ले गई। जब तक उसने कार को रोका तब तक उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। यह देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी बेटी को घायल अवस्था में देखा तो वह उसे चिकित्सालय ले गये और उसे एडमिट कराया। बाद में वह उसकी मां यानि कार की ड्राइविंग कर रही महिला का तलाशने प्रारंभ कर दिया। पुलिस महिला को तलाशते हुए उसके घर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि महिला पुलिस को देखकर घर के पीछे झााडियों में छिपी हुई थी। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने महिला का देख लिया जब उसे पकड़ने गया तो उससे वह लड़ने लगी और लात-घूंसे मारते हुए महिला ने वहां हंगामा मचा दिया। लेकिन पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने महिला के विरूद्ध बच्ची के साथ दुर्व्यवहार करने और पुलिसकर्मी को मारने का आरोप लगाते हुए मामले दर्ज कर लिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top